The Yogi government has taken a big decision amid speculation of extending the lockdown period in Uttar Pradesh. Taking a strong step in the ongoing war from Corona, the Yogi government has decided to seal 15 districts by 13 April. Now the situation will be reviewed on April 13, after which a decision will be taken. This order will come into force from 12 o'clock tonight. So let us tell you which are the districts where the Yogi government has sealed it.
उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने कोरोना से चल रही जंग में कड़ा कदम उठाते हुए 13 अप्रैल तक 15 जिलों को सील करने का निर्णय लिया है. अब 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. ये आदेश आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. तो चलिए आपको बताते है कि वो कौन-कौन से जिले है जहां योगी सरकार ने सील कर दिया है.
#Coronavirus #UttarPradesh #DistrictsSeal